अपने रुम को इस तरह दें नया लुक

अपने रुम को इस तरह दें नया लुक

दीवारों का कलर- अक्सर सबसे ज्यादा बोर आप अपने कमरे के कलर से हो जाते है। आप ट्रेंड के हिसाब से दीवारों पर ब्राइट कलर करवा सकते है। इसके अलावा आप दीवारों पर पेपर कटिंग या फोटो कोलाज भी लगा सकते है।
सजावट- कमरे की सजावट करने के लिए आप कमरे में रंग-बिरंगे तकिए, वॉल आर्ट, डैकोरेटिव फ्लावर वॉस या फिर डिफरेंट शो-पीस भी लगा सकते है। इन शो-पीस को दीवारों से मेच करके ही लगाएं। अलग-अलग रंग कमरे को डिस्‍टर्ब कर सकते है।
एक फंकी सा लैंप- लैंप को चेज करके भी आप अपने कमरे को फंकी सा लुक दें सकते है। टेबल पर रखने वाले लैंप को हटा कर आप सीलिंग से लटकने वाला लैंप लगा सकती है। लटकने वाले लैंप से भी आपके कमरे को यूनिक लुक मिल जाएगा।

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स