चैकअप करवाएं बीमारियों से पीछा छुडाएं
नाखून पर गड्ढे या खरोंच होने पर नाखूनों पर ध्यान करना भी बहुत जरूरी हैं। यदि नेल्स की सतह पर खरोंच या गडढे बने हुए हों, तो इसका मतलब है कि आपके नल्स के नीचे कोई समस्या है। बेहतर हेागा कि आप इसे नजरअंदाज करने की बजाय गम्भीरता से लें। नहीं तो किसी बडी परेशानी का सामना करना पड सकता है।