महिलाओं के हैल्थ के लिए हानिकारक...
महिला परिवार की धुरी होती है लेकिन कामकाजी महिलांए नौकरी व अन्य जिम्मेदारियों की वजह से प्रकार से खाना भी नहीं खा पातीं। ऑफिस टाइम पर पहुंचने की हडबडी में सुबह का नाश्ता तो उन का अकसर छूट ही जाता है। इस का सीधा असर सेहत पर पडता है। जो एकदम तो नहीं, मगर इसका प्रभाव धीरे-धीरे सामने आता है। कई बार नाश्ता करके नहीं जाने से ऑफिस पहुंच कर भूख लगने पर वे जंक फूड का सहारा लेती हैं। जो हैल्थ के लिए हानिकारक है।