तुषार कपूर ने सिंगल फादर बनकर...हैरान
यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में शाहरूख खान, आमिर खान और सेरोगेसी के जरिए पिता बन चुके हैं लेकिन यह फैसला उन्होंने शादी के बाद लिया था, जबकि तुषार कपूर अभी अनमैरिड हैं और उन्होंने फादर के तौर सिंगल पैरेंट बनकर सबको हैरान कर दिया।
तुषार कपूर हिन्दी फिल्मों के एक फेमस अभिनेता जितेन्द्र के बेटे और टैलीविजन और फिल्मी दुनिया के मशहूर एकता कपूर के भाई हैं। तुषार कपूर आज अपना जन्म दिन मना रहे हैं, तुषार कपूर का जन्म 20 नवंबर 1976 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता जितेंद्र अपने जमाने के जंपिंग जैक अभिनेता रहे हैं। इनकी माता का नाम शोभा कपूर है, जो कि एक फिल्म निर्माता है एवं टेलीविजन और फिल्म जगत की जानी-मानी हस्ती एकता कपूर इनकी बहन हैं।
स्टेफन एम रॉज कॉलेज से बीबीए की डिग्री ली और यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से पढाई की।