हैप्पी बर्थडे: शरमन जोशी
बॉलीवुड जगत की कामयाब फिल्में गोलमाल :फन अनलिमिटेड, 3 इडियट्स के साथ-साथ और भी बहुत सी सफलतम फिल्मों में अपने अभिनय की शानदार छाप छोडने वाले अभिनेता शरमन जोशी को भला कौन नहीं जानता। शरमन फिल्मों में अपनी बेहतरीन हास्य का कौशल दिखा चुके हैं। इसके अलावा इन्होंने हिन्दी, मराठी और गुजराती भाषा में मंच निमार्ण भी किए, लेकिन लोग इन्हें इनके फिल्म से जानते हैं। शरमन ने अपने अभिनय की शुरूआत 1990 की आर्ट फिल्म ‘गॉडमदर’ के साथ की। डायरेक्टर विनय शुक्ला की इस फिल्म के लिए मशहूर थिएटर गुरू सत्यदेव दुबे ने शरमन का नाम विनय को सुझाया था और शबाना आजमी के बेटे करसन के रूप में शरमन ने एक्टिंग की।