Happy birthday स्पेशल: संगीता बिजलानी

Happy birthday स्पेशल: संगीता बिजलानी

संगीता बिजलानी और सलमान खान के रिलेशन की बात की जाए तो यह काफी मजबूत रहा लेकिन प्यार को मंजिल नहीं मिली। बता दें कि सलमान की पहली गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी रही हैं। एक दौर था जब बी-टाऊन में सलमान और संगीता के अफेयर की चर्चाएं आम बात थी। उस वक्त सलमान फिल्म इंडस्ट्री में नए थे और संगीता बिजलानी एक फेमस अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल थी। दोनों के रिश्ते की खबर ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। शादी के करीब तक पहुंचे लेकिन होते-होते रह गई।

#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !