Happy birthday स्पेशल: संगीता बिजलानी
संगीता ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत साल 1988 में आई फिल्म कातिल से की। साल 1989 में फिल्म हथियार संगीता के करियर की पहली सफल फिल्म साबित हुई। इसके बाद संगीता ने पीछे मुडकर नहीं देखा और उसके बाद वो जुर्म, योद्धा, हातिमताई, त्रिदेव, युगांधर, खून का कर्ज जैसी कई बडी हिट फिल्मों में अभिनय निभाया।