नील नितिन मुकेश का संगीत शौक है तो अभिनय....
नील नितेन का अपने बॉलीवुड फिल्मों की शुरूआत साल 2007 में बतौर अभिनेता निर्देशक राम राघवन की एक्शन थ्रिलर फिल्म जॉनी गद्दर से की। इसफिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय की काफी तरीफ हुई। साथ ही फिल्मफेयर अवार्डस में वह सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार के रूप में भी नामांकित किए गए। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिसपर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, उनके अभिनय की सराहना हुई। एक समीक्षक ने उनके बिना डेरे एक नकारात्मक भूमिका से फिल्म करियर शुरू करने के फैसले को एक अच्छा कदम बताया।