बर्थडे स्पेशल में जानें: क्यों दर्द और तन्हाई की मारी...मीना कुमारी

बर्थडे स्पेशल में जानें: क्यों दर्द और तन्हाई की मारी...मीना कुमारी

निजी जिंदगी में झेला दुख
मीना कुमारी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें कि उन्हें यह अवॉर्ड ‘साहिब बीवी और गुलाम’ में उनके निभाए गए ‘छोटी बहू’ के किरदार के लिए मिला था। वैसे, मीना कुमारी ने अपने करियर में जितनी बुलंदियां हासिल की हैं निजी जिंदगी में उतनी ही मुश्किलें भी झेली। जन्म से लेकर अंतिम घड़ी तक उन्होंने दुख ही दुख झेला। कामयाबी का जश्न मनाने का वक्त आता, उससे पहले ही कोई न कोई हादसा उनका पीछा करता ही रहता।

#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप