बापू की याद में खास बातें...
जमींदारों के खिलाफ चारों तरफ से विरोध प्रदर्शन होने पर जल्द ही गांधी जी को छोड कदया गया और जमींदारों ने किसानों के पक्ष में एक करारनामे पर हस्ताक्षर किए, जिससे उनकी स्थिति में सुधार आया। इस सफलता से प्रेरणा लेकर महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता के लिए कई आंदोलन जैसे- असहयोग आंदोलन, नागरिक अवज्ञा आंदोलन, दांडी यात्रा तथा भारत छोडो आंदोलन की शुरूआत की।