Happy birthday:डिम्पल कपाडिया सागर जैसी आंखों वाली
16 साल की टीनएज में बॉबी फिल्म में अपने क्यूट, मासूम और शरारती अभिनय के जरिए डिम्पल रातोंरात स्टार बन गई थीं। इस फिल्म में उनकी मिनी स्कर्ट व पोल्का डॉट्स डे्रसेस का क्रेज देशभर में खूब चला। पहली ही फिल्म का बेहद कामयाब रहना। डिंपल जितनी बॉलीवुड गालियारों में सुर्खियों बटोरी उतनी ही चर्चा उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी मिलीं। तो आईये आज जानते हैं उनके जन्मदिन पर कुछ अनजानी बातों को...