Happy बर्थडे Amyra dastur
ग्लैमर जगत की चौका-चौंथ से भला कौन दूर रह सकता है। यहां नाम, शोहरात और पैसा कमाने की ख्वाहिश किसे नहीं होती है। उन्हीं में से एक है लवली, ब्यूटिफुल अमीरा दस्तूर हैं। आपको बता दें कि अमायरा का फिल्मी करियर मनीष तिवारी की रोमांटिक फिल्म ‘ड्रामा इश्क’ से हुआ था। इस फिल्म में उनके अपोजिट प्रतीक बब्बर नजर आये थे। उसके बाद वे बॉलीवुड के किसिंग किलर इमरान हाशमी के साथ ‘मिस्टर एक्स’ में दिखीं।