फिल्म से नहीं एमी को मिली ‘मेरा प्यारा प्रतीक’ से पहचान
एमी लुईस जैक्सन का जन्म 31 जनवरी 1991 को इंग्लैंड के एक छोटे से गांव में हुआ था। एमी के पिता का नाम एलन जैक्सन है, जोकि बीबीसी में रेडियो प्रेजेंटर हैं। उनकी मां का नाम र्मुरेटा जैक्सन है। एमी की एक बडी बहन भी हैं-अलिसिया जैक्सन।