जन्मदिन की बधाई हो अल्का यागनिक
अलका को शुरूआत में तो बहुत ही कम गाने क मौका मिला लेकिन 1988 में आई फिल्म तेजाब के लिए गाया एक दो तीन इतना सुपरहिट हुआ कि वह रातों रात स्टार बन गई। उनके इस गाने के बाद न केवल संगीत के दीवाने उनकी आवाज पर फिदा हो गए बल्कि उन्हें बॉलीवुड के कई बडे प्रोजेक्ट भी मिले।