झटपट तैयार वेज हक्का नूडल्स मजेदार
हक्का नूडल्स एक बहुत ही लोकप्रिय चीनी डिश है। अगर में घर में शादी, पार्टी का आयोजन हो तो इसे आजकल सभी लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और वैसे भी आज के वक्त में लोग फास्ट फूड को कुछ ज्यादा ही तवज्जों देते हैं।इससे बनाने के लिए हरी सब्जियों के साथ बनाया जाता है।
सामग्री-
2 कप हक्का नूडल्स उबले हुए
2 छोटे चम्मच कतरा लहसुन बारीक कटे
1 बडा चम्मच चिली गार्लिक सौस
1 कप हरा प्याज कटा
1 छोटी शिमलामिर्च कटी हुई
2 बडे चम्मच गोल टुकडों में कटी गाजर
1/2 छोटा चम्मच सिरका
2 बडे चम्मच रिफाइंड ऑयल
नमक स्वादानुसार।
आगे की स्लाइड्स पर पढें हक्का नूडल्स बनाने की विधि को...