ठंड में बालों की सही देखभाल के लिए आजमाएं

ठंड में बालों की सही देखभाल के लिए आजमाएं

कैसे सुखाएं बालों को
आमतौर पर देखा जाता है कि सर्दी के मौसम में लोग अपने केश सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का ज्यादा यूज करते हैं जबकि होना इस के विपरीत चाहिए। पहले से ही रूखेसूखे बालों की ब्लो ड्राइंग कने से वे और भी खराब हो जाते हैं।

ड्रायर करते समय हेयर ड्रायर को कूल सेटिंग पर रखें। हालांकि ठंड के मौसम में यह थोडा मुश्किल लगेगा, पर उसके बाद आप के बालों में जो चमक नजर आएगी वह सब भुला देगी।