ठंड में बालों की सही देखभाल के लिए आजमाएं

ठंड में बालों की सही देखभाल के लिए आजमाएं

बाल की साफसफाई-:
जाडे में सामान्यत: बालों को स्कार्फ या कैप से कवर किया जाता है। इस से ठंड से तो बचाव हो जाता है, पर बालों को बांधे रखने से तेल ग्रंथियां अधिक सक्रिय हो जाती हैं, जिस से केश ऑयली व चिपचिपे हो जाते हैं। बालों को साफ रखने के लिए शैम्पू करें लेकिन रोजरोज नहीं।

ऑयली बालों को शैम्पू किए बिना तत्काल अच्छा लुक देने के लिए बेबी पाउडर बालों पर छिडकें व कंघा कर के केश बांध दें। यह एक इंस्टैंट कंडीशनर की तरह है, जिससे बाल ऑयली व चिपचिपे नहीं लगेंगे।

बाल धोने से पहले या तो सिर पर जमा डैन्ड्रफ की पपडी को ब्रश से झाड दें या फिर इसे दूर करने के लिए किसी कठोर एंटी डैंड्रफ ट्रीटमैंट का प्रयोग करें।