इस सर्वेक्षण के मुख्य शोधकर्ता का कहना है कि सामाजिक परिस्थितियों और संबंधों की समझ पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं में कहीं अधिक होती है। वह अपने जीवन, खासतौर पर विवाह से जु़डा कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लेकर काफी सोच-विचार करके लेना ही उपयुक्त समझती हैं। जहां पुरूष केवल सुंदरता पर ही अपना ध्यान केंद्रित किए रहते हैं वहीं महिलाएं अपने भविष्य को लेकर अपेक्षाकृत अधिक सजग और संजीदा होती हैं।