
जावेद हबीब से जानें होली में कैसे रखें अपने बालों का खयाल
जावेद हबीब का सुझाव है 
कि होली के रंगों से सने बालों को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए, इससे बाल 
खराब हो सकते हैं। गर्म पानी बालों को शुष्क बना देता है। होली में बाल 
धोने के बाद उसे ब्लो-ड्राई न करें, बल्कि प्राकृतिक तरीके से सूखने दें। 
होली के बाद बालों को स्पा ट्रीटमेंट दे सकते हैं। होली के दो सप्ताह बाद 
तक बालों को कलर न करें।
-आईएएनएस 






