जावेद हबीब से जानें होली में कैसे रखें अपने बालों का खयाल
जावेद हबीब का सुझाव है कि होली खेलते समय टोपी के नीचे प्लास्टिक शॉवर कैप
पहनने से बालों की सुरक्षा दोगुनी हो जाती है। सूखे रंगों से होली खेलने
के बाद बालों को अच्छी तरह ब्रश कर लें। ब्रश करने मात्र से ही सिर पर जमे
रंगों को हटाने में काफी मदद मिलती है। लेकिन अगर आपने गीले रंगों का
प्रयोग किया है तो पहले सादे पानी से बालों को अच्छी तरह धो डालिए तथा उसके
बाद शैम्पू लगाने के बाद फिर बालों को पर्याप्त मात्रा में साफ पानी से
धोएं।
बालों पर जमे रंगों को जल्दी निकालने की चाहत में शैम्पू को
बालों पर बार-बार मत रगड़िए, क्योंकि बालों पर जमा रंग साफ होने में कुछ
समय लग सकता है। होली के रंगों को बालों से हटाने के लिए बेबी शैम्पू या
प्राकृतिक शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं।