
उफ्फ...फिर छाया करीना का जादू
अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर गयाब सी हो जाती हैं 
लेकिन अपनी प्रेंग्नेसी को लेकर जो अभिनेत्री सबसे ज्यादा सुर्खियों में 
रही हैं वो है करीना कपूर खान उनकी फिल्मों फिल्मों को लेकर इतनी सुर्खियों
 ने चर्चा नहीं बटोरी जितनी कि 2016 में उनकी मां बनने को लेकर। उनकी 
प्रेंग्नेसी का आलाम यह था कि लोग उनके बेबी की डिलावीर से लेकर उनके 
द्वारा पहने गये आउटफिट और फैशन बारे में सब कुछ जानें की लालसा रख रहे 
हैं।
हालांकि उनके प्रेग्नेंट होने की महज अटकलें लगी।  हाल ही में 
लक्मे फैशन वीक विंटर 2016 के गैंरडफिनाले में करीना कपूर खान के जलवे 
देखने लायक थे। करीना कपूर ने सब्यसाची के लिए रैंप वॉक की। आपको बता दें 
कि इस बार रैंप पर वॉक करना स्पेशल अनुभव रहा, क्योंकि इस बार वह सिर्फ 
अपने डिफरेंड स्टाइल में यानी के बेबी बंप के साथ रैंप वॉक कर रही थी। 
करीना
 कपूर खान उनकी फिल्मों फिल्मों को लेकर इतनी सुर्खियों ने चर्चा नहीं 
बटोरी जितनी कि 2016 में उनकी मां बनने को लेकर। उनकी प्रेंग्नेसी का आलाम 
यह था कि लोग उनके बेबी की डिलावीर से लेकर उनके द्वारा पहने गये आउटफिट और
 फैशन बारे में सब कुछ जानें की लालसा रख रहे हैं।
बता दें कि साल 
2007 में करीना की सैफ अली खान से फिल्म ओमकारा के सेट पर नजदीकियां बढी 
थीं। कुछ दिनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को 
उन्होंने शादी कर ली। करीना सैफ की दूसरी पत्नी है। करीना कपूर खान और सैफ 
अली खान एक बेटे के प्राउड पैरेंट बन चकु हैं। 20 दिसंबर को करीना कपूर खान
 मां बनी और 22 दिसंबर को वह अपने क्यूट बेबी को लेकर घर पहुंच गई। 
उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा है। आपको बता दें कि करीना के
 बेटे का ये नाम रखने पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। मुंबई में 
अपने घर पहुंचे करीना और सैफ ने बच्चे की झलक भी कैमरे के सामने दिखाई। 






