उफ्फ...फिर छाया करीना का जादू

उफ्फ...फिर छाया करीना का जादू

आपको बता दें कि ऐसी अफवाहें सुनने को मिली थीं कि अभिनेता सैफ अली खान और करीना ने अपने होने वाले बेबी का गुप्त रूप से लिंग परीक्षण कराया है। ऐसा भी कहा जा रहा था कि दोनों स्टार्स ने लंदन में अपने बच्चे के बर्थ की योजना बनाई। हालांकि सैफ ने एक बयान में इस तरह की सभी अफवाहों को सीरे से खारिज करते हुये कहा कि मैं सभी को यह साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि हमें अभी भी अपने बच्चे के लिंग का पता नहीं  है। हमारे बच्चे का जन्म लंदन में नहीं होने जा रहा है और बच्चे का नाम सैफीना तो बिल्कुल नहीं होगा।

-> परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!