शादी के बाद भी त्वचा को ग्लो करने दो...
दुल्हन को भरपूर पानी पीना चाहिए। डिहाइडे्रशन से और शादी के दिनों के अनियमित खान पान व बदहजमी से भी बचाव होगा और त्वचा कांतिमय बनी रहेगी। ज्यादा थकान होने पर कुछ देर गर्म पानी में पैर डालकर बैठा जा सकता है। चेहरे पर हमेशा खिलने वाली मधुर मुस्कान आपकी सुन्दरता बढायेगी।