घरेलू नुस्खों से कान के दर्द से निजात पाएं
प्याज को पीस कर मलमल के कपडे से निचोड कर रस निकालें और प्याज के रस को थोडा गरम करके उसकी सहने लायक 2-3 बूंदें कान में डालें। काम में किसी भी तरह का दर्द हो, तो इससे राहत मिलती है। इससे ऊंचा सुनना, काम में भिनभिनाहट तथा सांय-सांय की आवाज और कान का बहना और व्याधियों में भी लाभ होता है।