घर के बनें लिप पैक्स पाएं मुलायम होंठ
वेराइटी
आज कल लिप बाम डिब्बी और टृयूब दोनों में मिल जाते हैं। लिप बाम
का तो आजकल लिप कंडीशनर भी मिल जाता है। आप अपनी पंसद के अनुसार इनमें से
लिप हर्बल या रासायानिक लिप बाम या लिप कंडीशनर का यूज कर सकते हैं। वनिला,
स्ट्रॉबेरी, कोका बटर, आडू, ग्रीन टी, अनानास, एलोवेरा फलेवर के और गुलाब
युक्त लिप बाम आते है।