Nail art से पाएं Glamour look
ओकेजन के हिसाब से-आप नेल पॉलिश किस अवसर के लिये चूज
कर रहीं हैं, इसको ध्यान में रखें। अगर आप बाहर समय बिताने के लिये जा रहीं
हों तो किसी भी डिजाइन और कलर की नेल पॉलिश खरीद लें। लेकिन अगर आप ऑफिस
में यह नेल पॉलिश लगाएंगी तो आपको थोडे साधारण और लाइट कलर चूज करने होंगे।