कुछ ही मिनटों में पाएं सुंदर और गोरा निखार
चेहरे के अनचाहे बालों से
निजात पाने के लिए ब्लीच एक अच्छा तरीका होता है, क्योंकि ब्लीचिंग से
चेहरे के अनचाहे बालों से जहां छुटकारा मिलता है वहीं चेहरे की सुंदरता में
भी निखार आयेगा। पर चेहरे की खूबसूरत तब और ज्यादा चमक बढ जाती है, जब
इसका सही तरीके से यूज किया जाता है।
त्वचा के अनुसार चुने ब्लीच
ब्लीच का इस्तेमाल हमेशा अपनी त्वचा को ध्यान में रख कर करें जैसे-
एलोवेरा ब्लीच
इस
ब्लीच का प्रयोग मैच्योर स्किन वालों को करना चाहिए, क्योंकि जैसे-जैसे
उम्र बढती है स्किन ढीली होती जाती है, इसलिए स्किन पर ज्यादा अमोििनया
वाली ब्लीच प्रयोग ना करें, वरना स्किन ड्राई हो जाती है और रिंकल्स जल्द
ही दिखाई पडने लगते हैं। एलोवेरा ब्लीच एंजिग ब्लीच होती है, जो त्वचा को
नमी प्रदान करती है।