जेनिटल टीबी बांझपन और समाधान
अपरोक्ष टीबी कैसे गर्भधारण न होने कारण बनता है। महिला की प्रतिरक्षण क्षमता और हार्मोन इसमें प्रमुख तौर से भूमिका निभाते हैं। इस बीमारी के बारे में और अधिक जानने के लिए और अधिक अध्ययन रकने की जरूरत है। फिलहाल ये कहना गलत नहीं है कि ये बीमारी मौजूद नहीं है और इससे गर्भधारण की समस्या है या सिर्फ ऎंटी टीबीकी दवाई लेने से भी गर्भधारण नहीं हो पा रहा है। बल्कि जिन मरीजों को ये बीमारी गंभीर है। उनके लिये आईवीएफ बेहतरीन ऑप्शन है।