अपने सपनों के महल को जूट से सजाएं
नए प्रयोग जूट की बनी चटाइयों और दरियों का हम काफी समय से प्रयोग करते आ रहे हैं, लेकिन जूट पर अलग-अलग और नए प्रयोग कर के इसे काफी मुलायम और अनेक कलरों वाला बना दिया गया है। अब दरियां पहले की तरह सादी नहीं, बल्कि तरह-तरह की अति सुन्दर डिजाइनों में बनाई जाने लगी हैं। दसियां पारंपरिक रूप से गांवों में बनती हैं, लेकिन अब इनमें आधुनिकता का भी रंग दिखता है। जूट का खिडकियों और दरवाजों पर भी प्रयोग किया जा सकता है।