अपने सपनों के महल को जूट से सजाएं
शुरू में जूट का प्रयोग सिर्फ रस्सी के रूप में होता था। लेकिन नई तकनीकों से इसके प्रयोग में चैनज हुए और इसे कपडे और कालीनों के रूप में बुना जाने लगा। वहीं इसी क्रम में जूट का प्रयोग पैकेजिंग और थैलों के रूप में भी होने लगा।