जानिए: नवाजुद्दीन सिद्दीकी कुछ मजेदार बातें

जानिए: नवाजुद्दीन सिद्दीकी कुछ मजेदार बातें

अभिनेता नवाज अपनी पढाई पूरी के बाद वडोदरा में चीफ केमिस्ट की जॉब की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया, लेकिन थिएटर से उन्हें ज्यादा पैसे नहीं मिल पाते थे। पैसों की कमी के चलते वे चौकीदार की नौकरी करने पडी। करीब 4 साल तक वहां काम करने के बाद आखिकार 2000 में नवाज मुंबई आ गये। हालांकि 4-5 साल तक उन्होंने भीड-भाड वाले सींस में छोटे रोल्स काम मिला।