जानिए: नवाजुद्दीन सिद्दीकी कुछ मजेदार बातें
नवाज उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के गांव बुधाना के एक किसान परिवार से हैं। उनके परिवार की अर्थिकस्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। नवाज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि गांव में पढाई का ज्यादा स्कॉप नहीं था, लेकिन उन्होंने और उनके 9 भाई-बहनों ने वहां पढाई की। काफी वक्त के बाद नवाज ने थिएटर में काम किया।