जानिए: नवाजुद्दीन सिद्दीकी कुछ मजेदार बातें
अभिनेता नवाजुद्दीन को बचपन से ही अभिनय का शौक था, मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने बडे होने के दौरान अपनी लाइफ में पांच फिल्में भी नहीं देखी होगीं। लेकिन नवाज को तो अभिनय करने का जुनून ऐसा सवार था। वो घर के शीशे के सामने खडे हो जाते और दिमाग में काल्पनिक सीन बनाकर उसको अपने अंदर महसूस करते थे।