दिल की बातें करे आंखों से
पत्नी पति की हर बात पर हसकर या फिर पति का ध्यान अपनी ओर खींच रहीं हो तो हो सकता है पति देव को ये लगे कि कुछ बात बन रही है, लेकिन पत्नी का सिर्फ छेडछाड के ही मूड भी हो सकता है। इसी तरह पति देव भी पत्नी को प्यार से देखें, पत्नी के हाथ बार-बार छुएं, पति देव श्रीमती जी का घर के कामों में हैल्प करें और पत्नी जी ये सोच बैठे कि पति का मूड हैं पर हो सकता है कि पति देव सिर्फ आपको छेड रहे हों और इससे ज्यादा कुछ नहीं।