शरीर को चुस्त दुरूस्त बनाएं रखने के लिए...

शरीर को चुस्त दुरूस्त बनाएं रखने के लिए...

बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता है वैसे भी ठंड का मौसम कई तरह की बीमारी ले आता है। इस दौरान वेट बढने, वायरल थायराइड के सही से काम न करने, ह्वदय के रोग होना, शुगर की समस्या, पेट या छाती के संक्रमण, तनाव, चिंता आदि के लक्षण बढ जाते हैं। इनके साथ अगर थकान या आलस जैसी कंडीशन है तो ठीक नहीं है। इससे ये लक्षण बडी बीमारी का रूप ले सकते हैं। बेहतर यही होगा कि का चुस्त शरीर दुरूस्त बनाए रखा जाए, जिससे थकान हावी न होने पाए।