घरेलू अमल अपनाएं, खुद को सदाबहार खूबसूरत पाएं
उम्र बढने के साथ-साथ त्वचा पर उम्र के असर को रोकना संभव तो नहीं पर कुछ उपायों द्वारा उम्र के असर को टाला जा सकता है हर औरत की यह दिली ख्वाहिश होती है कि वह हमेंशा जवान अैर खूबसूरत बनीं रहे। लेकिन 40 के बाद हर महिला को अपनी त्वचा और केशों की चिंता सताती रहती है क्योंकि 40 के बाद त्वचा पर उम्र का असर दिखने लगता है। उम्र के साथ होने वाले इन परिवर्तनों को हम रोक तो नहीं सकते लेकिन कुछ हद तक इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि कुछ बातों को ध्यान में रखने की, जिन पर अमल कर के आप खुद को सदाबहार खूबसूरती से नवाज सकती हैं।