
हटके फैशन स्टाइल के लिए अपनाएं...
आने वाले दिनों में आपको पार्टीज और वेडिंग्स में तो जाना ही होगा। ऎसे में अगर डिफरेंट स्टाइल स्टेटमेंट बनानी है, तो गि्लटर हील्स वाले फैन्सी फुटवियर्स ट्राई करें। इसके लिए आपको चाहिए पुरानी बैली या स्टिलटोज, ग्लू, फाइन गि्लटर, पुराना पेंट ब्रश और टेप। गि्लटर को केयरफुल होकर हैंडल करें। शूज में पुराना पेपर भर दें और अगर हील्स पर गि्लटर नहीं लगा रही हैं, तो इस पर टेप चिपका दें। ब्रश की हेल्प से फुटवियर के छोटे से एरिया पर ग्लू लगाएं और फिर उसी या दूसरे ब्रश से उस पर गि्लटर फैला दें। थोडे-थोडे एरिया पर ब्लू लगाकर गि्लटर लगाती चें और फिर पंखे के नीचे 5-6 घंटे के लिए सूखने छोड दें। फिर इसे हेयर स्प्रे की मदद से सेट कर लें। अब आप इन स्पेशल फुटवियर्स के साथ जमकर टशन दिखा सकती हैं।






