कुछ ही मिनटों में पाएं साफ और दमकती त्वचा
साफ तौलिये को गरम पानी में भिगोएं और निचोड कर तुरंत ही अपने चेहरे पर तब तक लगाएं रखें जब तक उसका भाप त्वचा में समा ना जाए। यह स्टीमिंग का एक बेहतर उपाय है जिससे चेहरे के पोर्स खुलेंगे, गंदगी साफ होगी और डेड स्किन हटेगी।