मार्केट में ट्रडिशनल की जगह फैंसी राखियां छाई
मोतियों से सजी और फैंसी राखियाँ
इस साल रक्षाबन्ध पर फैंसी, दरदोजी जरी, सफेद मोती वाली राखियाँ खूब मांग में हैं। यह दिखने में सिम्पल और सोबर तो हैं ही अटै्रक्टीव भी अधिक लग रही हैं। क्योंकि इस साल इन पर कुन्दन, मोती, रंगीन मेटल, स्टोन, और नग का काम बहुत बेहतर है। इस बार चांदी और सोने की राखियों की डिमांड भी खूब है।