मार्केट में ट्रडिशनल की जगह फैंसी राखियां छाई
हर बहन की इच्छा होती है कि रक्षाबन्धन पर वह अपने भाई की कलाई पर बहुत ही खूबसूरत सी राखी बन्धे। तो इस साल आपको परेशानी होनी की जरूर नहीं क्योंकि इस बार मार्केट में फैंसी राखियां खूब छाई हुई हैं।
इस साल ट्रडिशनल राखी की जगह फैंसी राखियों ने ले ली है यह आपको मोतियों जुडी, रेशमी धागे, चमकते सितारे मिल जाएंगी। हांलाकि है तो सब कुछ वहीं बस बदला है ट्रंड और थोडा-सा स्टाइल। बच्चों की पसंद का भी पूरा ख्याल रखा गया है। 5 से 6 साल के बच्चों के बीच पिकाचु, कृष, स्पाइडरमैन, पॉके मोन, कृष्ण, छोटा गणेश, शिव और हनुमान की राखियों खूब मांग हो रही है।