गोरा रंग और काबिलियत
शिक्षा और समझ की कमी
पहले जमाने की अपेक्षा भारत में साक्षरता दर कई गुना बढ गई है। किताबी ज्ञान लेकर अच्छे पदों पर कम तो कर रहे हैं लेकिन उस ज्ञान का यूज वह चीजों को समझने और देखने में इस्तेमाल कम ही करते हैं। वो अभी भी चीजों को अपने नजरिए से ही देखते चले आ रहे हैं।