जॉब बदलने से पहले जानिए कुछ बातें

जॉब बदलने से पहले जानिए कुछ बातें

सूचना देने के बाद
अपने विभाग अधिकारी को सूचित करने के पश्चात भी यह कतई ना सोचें कि आप अब आजाद हो गए हैं और काम करें या ना करें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपको चाहिए कि आप अपने काम को उसी शिद्दत के साथ निभाते रहें जैसे कि आप पहले कर रही थीं। नोटिस पीरियड खत्म होने के बाद रेजिग्नेशन का कार्य पूरा करें। साथ ही यह लिखना ना भूलें कि अपने काम के दौरान आपके काम का अनुभव कैसा रहा, आपने कौन-कौन सी नई चीजें सीखीं, आपने आपे सहकर्मियों के सहयोग से कार्य करते हुए अपने कार्य को बहुत ही इंज्वाय किया और पुन: भविष्य में कभी फिर से उन्हें इसी कम्पनी में साथ करने का अवसर मिला तो वह अवश्य करेंगी।