आंखों की देखभाल

आंखों की देखभाल

इस गर्मी के मौसम आंखों की खास देखभाल आवश्यक है। कडी धूप आंखों को काफी थका देती है। आंखों की देखभाल के लिए, कुनकुने पानी में थोडी-सी गुलाब की पंखुडियां डालकररात भर फ्रिज में रख दें। अगले दिन उस पानी में रूई भिगोकर आंखों पर रखें, काफी आराम मिलेगा। कई बार धूप से लौटने के बाद आंखों में जलन होने लगता है। ऎसे में अगर एक टुकडा बर्फ, किसी कपडे में लपेटकर, आंख और चेहरे पर रगडें तो तकलीफ कम हो जाएगी।