परीक्षा टाइम नो टेंशन

परीक्षा टाइम नो टेंशन

पढने का माहौल बनाएं अपने बच्चे के लिए पढने का अनुकूल माहौल बनाएं ताकि परीक्षा के लिए पढने में उसे आनंद आए। बच्चे की पढने की जगह पर पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी समेत पूरा प्रकाश हो और फर्नीचर सुविधाजनक ढंग से रखे हों ताकि वह आराम से बैठ सके और पढाई कर सके। साथ ही यह भी देख लें कि पढाई की सभी आवश्यक सामग्री जैसे- नोट्स किताबें, कलम, पेंसिल आदि स्टडी रूम में है कि नहीं।