शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों
बीते यादगार लम्हों को पुन: ताजा कीजिए- एकदूसरे को अपने कुछ अच्छे पलों की याद दिलाइए। जैसे यदि आप दोनों कामकाजी है, तो ऑफिस में फुरसत पाते ही मौका ढूढ कर एकदूसरे को फोन कीजिए और उन पलों को याद कीजिए जब आप अपनी पॉकेटमनी बचाबचा कर पब्लिक बूथ से एकदूसरे को फोन किया करते थे। उन जगहों पर साथ घूमने जायें, जहां आप शादी से पहले मिला करने थे। कभी अपने पार्टनर के बैग में लव लेटर या कार्ड रख दें। फिर देखिए आपके रिश्ते में कैसे मिठास वापस आती है।