शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों

शादी के सालों बाद भी कपल्स के बीच शरारतें कम ना हों

बातचीत करने का तरीका बदलें-रोजरोज की जाने वाली एक सी बातों से अगर बोरियत महसूस होने लगे, तो कुछ अलग बात करें। जैसे अपने पार्टनर से पूछे कि यदि हमारी शादी न हुई होती, तब तुम क्या करते/करती। क्या तुम मेरे बिना रह पाते/रह पाती। ऎसे सवाल करने पर आपके/आपकी पार्टनर सोच में पड जाएंगे पर बातों के जवाब अच्छे मिलेंगे, जो आपकी बातचीत को एक नयापन देंगे। अपने साथी के करीब जाने की कोशिश करें। इसमें आप को समय लगेगा। प्यार का वह रिश्ता जो अपना विश्वास खो चुका है, जिस में दरारें आ गई है, इन दरारों को भरने और प्यार को दुबारा पैदा करने में सब्र की जरूरत है। धीरे-धीरे एकएक कदम बढाइए और अपने रिश्ते में फर्क देखिए।