गलती की मंजिल नहीं है इमरजेंसी पिल्स

गलती की मंजिल नहीं है इमरजेंसी पिल्स

ये है नुकसान पिल्स के अधिक इस्तेमाल से मासिक धर्म अनियमित हो जाता है, महीने में दो-दो बार मासिक धर्म होने लगता है, अधिक रक्तस्त्राव होना लगता है। इसमें मौजूद प्रोजेस्ट्रॉन महिला के यूट्रेस के मुंह यानि जहां पुरूष के शुक्राणु एकत्रित होकर अंडा बनता है उसे क्षति पहुंचा सकती है। अधिक रक्तस्त्राव से महिलाओं में एनिमिया की समस्या हो सकती है। दूध पिलानी वाली महिला अगर इसका इस्तेमाल करती है तो इसमें उनको भी हानि हो सकती है।