गलती की मंजिल नहीं है इमरजेंसी पिल्स
क्यों हो रहा है इसका गलत इस्तेमाल इमरजेंसी पिल्स का गलत इस्तेमाल जो आजकल हो रहा है उसका सबसे बडा कारण है आधी-अधूरी जानकारी का अभाव होना, क्योंकि विज्ञापन में केवल यह बताया है कि 72 घंटे के अंदर इसे लेना जरूरी है, पर कहीं यह नहीं बताया गया कि कितनी बार इसका इस्तेमाल कर सकते है। पिल्स बिना किसी प्रिसक्रिप्शन के किसी भी कैमिस्ट स्टोर में बेहद आसानी से मिल जाती है, जिसकी वजह इसका सबसे ज्यादा फायदा किशोरावस्था की लडकियां उठाने लगी है, क्योंकि वह कम उम्र में ही संबंध बनाना चाहती है।