बॉलीवुड में मेकअप आर्टिस्ट बनने के आसान...
नॉर्मल से डिफरेंट सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि फिल्म और टीवी मेकअप फैशन, पार्टी या नॉर्मल मेकअप से काफी डिफरेंट है। यही नहीं, फिल्म मेकअप भी टीवी मेकअप से अलग है। यहां सब कुछ जरूरत पर डिपेंड करता है। हालांकि फिल्म और टीवी मेकअप के बीच गैप अब कम होता जा रहा है। हालांकि हॉरर, पीरियड या और तमाम टाइप की फिल्मों और सीरियल्स के सब्जेक्ट कमोबेश एक से हो गए हैं। कुछ साल पहले भले इनके बीच ज्यादा डिफरेंस हुआ करता था। लेकिन तब से अब तक में सीरियल प्रॉडक्शन की `ालिटी काफी बदल चुकी है। आप इस फील्ड में कैरियर बनाने से पहले कुछ समय फिल्मों और सीरियलों पर गौर करें। विभिन्न प्रॉडक्ट (कॉस्मेटिक्स वगैरह) से परिचित हों और एक्स्पेरिमेंट कर के भी देखें। तब आपको पता चलेगा कि आप इस फील्ड में क्या कुछ कर सकेंगे।