प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स को हां या ना

प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स को हां या ना

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं में जो हॉर्मोनल उतार-चढाव होते हैं उससे उनके प्यार करने के तरीके में भी बदलाव आता है। कई महिलाओं में जी मिचलाना, उल्टियां जैसी समस्याएं पहले तीन महीने के दौरान उन्हें सेक्स से उन्हें दूर कर देता है और चौथा महीना शुरू होते ही उन्हें एक नया सा और खुशियों भरा अहसास होता है, क्योंकि तब तक पेट हल्का सा बाहर की ओर उभर आता है और फि र छठा महीना शुरू होते ही उनमें अपने आप सेक्स को लेकर डिजायर में कमी आने लगती है।"